कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “श्याम सरकार से लिरिक्स | Shyam Sarkar Se Lyrics” हरमिंदर सिंह जी का गाया हुआ है। इस भजन में बनवारी से प्रार्थना की गयी है की हमे अपनी शरण में लेलो और हमे कृतघ्न करदो।
Shyam Sarkar Se Lyrics
मांगो जी जी भर के बाबा के दरबार से
श्याम सरकार से…
जिस का कही और नही इनकी शरण में आओ
अर्जी ये सुनता है आकर अर्ज लगाओ
जो केहना है इनसे केहना तुम बड़े प्यार से
श्याम सरकार से…
सेठ नही ऐसा कोई जो अपना माल लुटा दे
यारो का यार है ये कुटिया को मेहल बना दे
मिलता है सुख सारा कलयुग के अवतार से
श्याम सरकार से…
ध्यन हुए भक्त सभी ऐसा देव पधारा
चोखानी चल दर्शन से जागे भाग्य हमारा
पाया है रोमी ने दिनों के दातार से
श्याम सरकार से…
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “श्याम सरकार से लिरिक्स | Shyam Sarkar Se Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Shyam Sarkar Se Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।