Dharshan Ko Chalo Re Lyrics
दर्शन को चलो रे मेरी मैया के दरबार में
दर्शन को चलो रे मेरी मैया के दरबार में
मैया बैठी खोले भंडारे भीड़ लगी है भारी
माँ के दर्शन करने की भैया कर लो तैयारी
बड़े दिनों के बाद हमारे आई है बारी
हमें बुलाया मैया ने सुन ली अर्ज हमारी
दर्शन को चलो रे मेरी मैया के दरबार में
भवन पे जाके मैया जी से होगा मिलन हमारा
सज के बैठी मैया होगी होगा अलग नजारा
चरणों में माँ के बहती है शीतल जल की धरा
किस्मत वाले हम है सारे माँ ने हमें पुकारा
दर्शन को चलो रे मेरी मैया के दरबार में
शेर मैया बैठी होगी ओढ़े लाल चुनरिया
दूर से ही दिखती है माँ की सुन्दर गुफा अटरिया
रिमझिम रिमझिम बरसे एक दिन आ के जहाँ बदरिया
बदल गरजे कोयल गाके चम चम करे बिजुरिया
दर्शन को चलो रे मेरी मैया के दरबार में