Haar Gaya Main Is Duniya Se


Haar Gaya Main Is Duniya Se

जिस के साथ श्‍याम चलता है,
वो घबराता नहीं है,
और वो पुकारे श्‍याम को,
श्‍याम ना आए, ऐसा होता नहीं है।

हार गया मै इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले,
हार गया मै इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले।

मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ,
मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ,
बाँह पकड़ के मुझे चला ले,
हार गया मै इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले।

जग वालों ने बड़ा सताया,
श्‍याम तुम्‍हारी शरण मे आया,
यार बहुत थे दिलदार बहुत थे,
तुम जैसा ना दूजा पाया,
रोते रोते हंसने लगा हूँ,
हंसते हंसते गले लगा ले,
हार गया मै इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले।

दुनिया में दिखता अकेला,
पर मेरे साथ है तेरा साया,
जिन पर तेरी कृपा हुई है,
वो ही समझे तेरी ही माया,
जग की माया झूठी सारी,
जग माया से मुझे बचा ले,
हार गया मै इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले।

घर से चला मै तेरे भरोसे ,
संग लेके परिवार सावंले,
मेरे घर का बच्‍चा बच्‍चा,
करता है तुझे प्‍यार सांवले,
मै निर्धन हूँ मुरली वाले,
इस निर्धन से प्‍यार निभा ले,
हार गया मै इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले।

हार गया मै इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले,
हार गया मै इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी