दीवाना कर गया गजब शिंगार लिरिक्स | Deewana Kar Geya Gajab Shingar Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “दीवाना कर गया गजब शिंगार लिरिक्स | Deewana Kar Geya Gajab Shingar Lyrics” रोहित गौतम जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।


Deewana Kar Geya Gajab Shingar Lyrics

दीवाना कर गया गजब शिंगार ।
वसा ली सूरत मन में प्यारी ।।

मैं श्याम का दर्शन पा के हो गया था मतवाला,
चाहे कोई कुछ भी बोले मैं श्याम का हु दीवाना ।
दीवाना हो गया बाबा श्याम,
जो करदी तेरे नाम जिंदगानी ।।

दीवाना कर गया गजब शिंगार ।।

केसरियां बागा पेहने मेरे श्याम की छवि निराली,
कानो में कुंडल पेहने चेहरे पर छाई लाली ।
गजब की थारी से मुस्कान,
तेरे संग करनी से मने तयारी ।।

दीवाना कर गया गजब शिंगार ।।

मने देखि सूरत प्यारी ओ बाबा शीश के दानी,
मने रोके दुनिया सारी मने किसी की भी न मानी ।
यो रोहित गावे भजन दिन रात,
हो झूमे देखो दुनिया सारी ।।

दीवाना कर गया गजब शिंगार ।।


हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “दीवाना कर गया गजब शिंगार लिरिक्स | Deewana Kar Geya Gajab Shingar Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Deewana Kar Geya Gajab Shingar Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी