भगवान शिव का भजन “डमरुवाले बाबा तुमको आना होगा लिरिक्स | Damaru Wale Baba Tumako Aana Hoga Lyrics” सौरभ मधुकर जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Damaru Wale Baba Tumako Aana Hoga Lyrics
डमरुवाले बाबा तुमको आना होगा ।
डम डम डमरू वजाना होगा ।।
बेलपत्र दूध बाबा आपको चड़ाए गे,
केसरियां चंदन तिलक माथे पे लगाये गे ।
भक्तो को दर्श दिखाना होगा,
डम डम डमरू वजाना होगा ।।
आप तो निराले बाबा रूप भी निराला,
हाथ में तिर्शुल गल सरपो की माला ।
नंदी पे चडके आना होगा,
डम डम डमरू वजाना होगा ।।
कल्याण कारी भोले नाथ तुम हमारे,
दुःख हो या सुख हम सबके सहारे ।
नैया को पार लगाना होगा,
डम डम डमरू वजाना होगा ।।
देवो के देव महादेव आज आये,
विष को पिया है नीलकंठ भी कहाए ।
भक्ति से शिव को मनाना होगा,
डम डम डमरू वजाना होगा ।।
हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “डमरुवाले बाबा तुमको आना होगा लिरिक्स | Damaru Wale Baba Tumako Aana Hoga Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Damaru Wale Baba Tumako Aana Hoga ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।