मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का अति पावन भजन “चोख पुरावो आज मेरे प्रभु घर आवेंगे भजन लिरिक्स | Chokh Purao Aaj Mere Prabhu Ghar Aavenge Bhajan Lyrics” – मंदीप जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में राम भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।
Chokh Purao Aaj Mere Prabhu Ghar Aavenge Bhajan Lyrics
चोख पुरावो माटी रंगावो,
आज मेरे प्रभु घर आवेंगे,
खबर सुनाऊ जो,
ख़ुशी ये बताओ जो,
आज मेरे प्रभु घर आवेंगे।।
हेरी सखी मंगल गावो री,
धरती अम्बर सजाओ री,
उतरेगी आज मेरे प्रभु की सवारी,
हेरी कोई काजल लाओ रे,
मोहे काला टीका लगाओ री,
उनकी छब से दिखु में तो प्यारी,
लक्ष्मी जी वारो ,
नजर उतारो,
आज मेरे प्रभु घर आवेंगे।।
रंगो से रंग मिले,
नए नए ढंग खिले,
ख़ुशी आज द्वारे मेरे डाले है डेरा,
पीहू पीहू पपीहा रटे,
कुहू कुहू कोयल जपे,
आँगन आँगन है परियो ने घेरा,
अनहद नाद बजाओ रे सब-मिल,
आज मेरे प्रभु घर आवेंगे।।
चोख पुरावो माटी रंगावो,
आज मेरे प्रभु घर आवेंगे,
खबर सुनाऊ जो,
ख़ुशी ये बताओ जो,
आज मेरे प्रभु घर आवेंगे।।
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्तो को यह आर्टिकल “चोख पुरावो आज मेरे प्रभु घर आवेंगे भजन लिरिक्स | Chokh Purao Aaj Mere Prabhu Ghar Aavenge Bhajan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। ‘Chokh Purao Aaj Mere Prabhu Ghar Aavenge Bhajan Lyrics‘ भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।