Chahe Sukh Pau Main Lyrics


Chahe Sukh Pau Main Lyrics

चाहे दुःख पाऊं मै चाहे सुख पाऊं मै
झंडेवाली तेरा ध्यान करता रहूं
बस यही आरजू है भवानी मेरी
उम्र भर तेरा गुणगान करता रहूं

चाहे दुःख पाऊं मै चाहे सुख पाऊं मै
झंडेवाली तेरा ध्यान करता रहूं

कितनी मुश्किल हो जीवन में परवाह नहीं
मुश्किल से कभी मै तो डरता नहीं -२
इतना आशीष दो माँ सदा मुश्किलें
तेरी कृपा से आसान करता रहूं

चाहे दुःख पाऊं मै चाहे सुख पाऊं मै
झंडेवाली तेरा ध्यान करता रहूं

रास्तों की नहीं मुझको कोई फ़िक्र
जब तलक तेरे चरणों में है मेरा सर -२
मंजिले तेरे चरणों से पाता रहूं
इतनी अरदास तुमसे मै करता रहूं

चाहे दुःख पाऊं मै चाहे सुख पाऊं मै
झंडेवाली तेरा ध्यान करता रहूं

झूठ की रोटी से ना मै गुजर करूँ
दीं दुखियो की हर पल फ़िक्र मै करूँ
शर्मा सब के दुःख बाँटता ही रहे
संजय सब को ही सुख बांटता रहे

चाहे दुःख पाऊं मै चाहे सुख पाऊं मै
झंडेवाली तेरा ध्यान करता रहूं
बस यही आरजू है भवानी मेरी
उम्र भर तेरा गुणगान करता रहूं

चाहे दुःख पाऊं मै चाहे सुख पाऊं मै
झंडेवाली तेरा ध्यान करता रहूं

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी