कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “हम तेरे दीवाने भजन लिरिक्स | Hum Tere Deewane Bhajan Lyrics” कामिनी संगारी जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Hum Tere Deewane Bhajan Lyrics
कान्हा तेरी किरपा तेरी किरपा की चाह आ जाओ,
मेरा हाथ पकड़ लो मुझको दिखाओ राह ।
हम तो तेरे दीवाने हो गए बांके बिहारी,
इक नजर किरपा की करदे मेरे कृष्ण मुरारी ।।
हम तो तेरे दीवाने ।।
जाने कितने हुए दीवाने मोहन तेरी कृपा के,
लाखो करोडो भक्त तर गए श्याम तेरी दया से ।
मुझ पर भी किरपा अब कर दो मीरा के गिरधारी,
इक नजर किरपा की करदे मेरे कृष्ण मुरारी ।।
हम तो तेरे दीवाने ।।
जब जब राधे श्याम तुम्हारा होता मुझको दर्शन
आनंद मिलता है खुश होता तब तब मेरा मन ।
अब देदो दर्शन मुझको मैंने छोड़ दी दुनिया दारी,
इक नजर किरपा की करदे मेरे कृष्ण मुरारी ।।
हम तो तेरे दीवाने ।।
लेके नाम तुम्हारा मेरे सारे काम हो जाए,
तेरी किरपा हो जाए तो मेरे अच्छे दिन आये ।
मेरी अब विनती सुन लो मैंने कर ली तुम से यारी,
इक नजर किरपा की करदे मेरे कृष्ण मुरारी ।।
हम तो तेरे दीवाने ।।
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “हम तेरे दीवाने भजन लिरिक्स | Hum Tere Deewane Bhajan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Hum Tere Deewane Bhajan Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।