बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया लिरिक्स | Bappa Morya Ho Ganpati Morya Lyrics

भगवान गणेश “बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया लिरिक्स | Bappa Morya Ho Ganpati Morya Lyrics” परमिला जैन के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।


Bappa Morya Ho Ganpati Morya Lyrics

गणराया गणराया गणराया,
जो है शिव शंकर का दुलारा ।
माता पार्वती का है प्यारा,
मंगलकरी है विपदाहारी है ।
सारे मनोरथ पूरण करने वाला,
बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया ।।
।। गणराया गणराया गणराया ।।

शिव शंकर से पाया है वर ये,
होती पूजा पहले तुम्हारी ।
जो ध्यायेगा तुमको निसदिन,
उसकी मिटेगी सब लाचारी ।
तेरा लगता जहा जयकारा,
वहा बहती है अमृत धारा ।।

मंगलकरी है विपदाहारी है,
सारे मनोरथ पूरण करने वाला ।
बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया,
गणराया गणराया गणराया ।।

कृपा के सिन्धु दिनों के बंधू,
विघ्न हरण मंगल फलदायक ।
भाव से जो भी पूजते उनकी,
पूर्ण करे आशा गणनायक ।
इन्हें जिसने जब है पुकारा,
बन जाते है उसका सहारा ।।

मंगलकरी है विपदाहारी है,
सारे मनोरथ पूरण करने वाला ।
बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया,
गणराया गणराया गणराया ।।

नाम की महिमा जग में अनूठी,
सब के लिए है ये सुखदायी ।
भक्त जनो का एक ही पल में,
समय निकल जाता दुखदायी ।
जिसने छोड़ा ना इनका द्वारा,
उसे जग में मिला है किनारा ।।

मंगलकरी है विपदाहारी है,
सारे मनोरथ पूरण करने वाला ।
बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया,
गणराया गणराया गणराया ।।

Bappa Morya Ho Ganpati Morya Lyrics

हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया लिरिक्स | Bappa Morya Ho Ganpati Morya Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Bappa Morya Ho Ganpati Morya Lyrics ” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी