श्री रामजी के प्यारे लिरिक्स | Shree Ram Ji Ke Pyare Lyrics

पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “श्री रामजी के प्यारे लिरिक्स | Shree Ram Ji Ke Pyare Lyrics” –संतराम बंजारा, सुनीता जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।


Shree Ram Ji Ke Pyare Lyrics

बोलिये बालाजी महाराज की जय ।।

श्री रामजी के प्यारे माँ अंजनी के दुलारे,
हम पे दया करो, हम पे दया करो ।
श्री रामजी के प्यारे माँ अंजनी के दुलारे,
हम पे दया करो, हम पे दया करो ।।

श्री रामजी के प्यारे माँ अंजनी के दुलारे,
हम पे दया करो, हम पे दया करो ।
तुम ज्ञान के हो सागर,
तीनो लोक में उजागर ।।

मेरे कष्ट हरो हम पे दया करो,
हा मैंने भी जान लिया है ।
तुम हो बलशाली मान लिया है,
श्री रामजी के प्यारे माँ अंजनी के दुलारे ।।

हम पे दया करो, हम पे दया करो,
तुम ज्ञान के हो सागर ।
तीनो लोक में उजागर,
मेरे कष्ट हरो हम पे दया करो ।।

हा मैंने भी जान लिया है,
तुम हो बलशाली मान लिया है ।
श्री रामजी के प्यारे माँ अंजनी के दुलारे,
हम पे दया करो, हम पे दया करो ।।

बचपन में तुम्ही ने रवी मुख में छुपाया,
घनघोर अंधेरा भूमंडल पे छाया ।
देवो की अर्चना से मणि मुख से निकाला,
किरपा से तुम्हारी हुआ जग में उजाला ।।

तुम हो दुनिया के वाली मैं हूँ तेरा सवाली,
झोली मेरी भरो, झोली मेरी भरो ।
श्री रामजी के प्यारे माँ अंजनी के दुलारे,
हम पे दया करो, हम पे दया करो ।।

बालाजी जय हो तेरी ।।

शक्ति को दिखा के रावण को डराया,
सुधि माता की लाये सुखी सबको बनाया ।
मैं तेरा पुजारी तू मेरा है दाता,
मैं सेवक हूँ तेरा तू मेरा विधाता ।।

नित श्याम और सवेरे गुणगान करू तेरे,
दर्शन दिया करो, दर्शन दिया करो ।
श्री रामजी के प्यारे माँ अंजनी के दुलारे,
हम पे दया करो, हम पे दया करो ।।

तुम ज्ञान के हो सागर,
तीनो लोक में उजागर ।
मेरे कष्ट हरो हम पे दया करो,
श्री रामजी के प्यारे माँ अंजनी के दुलारे ।।

हम पे दया करो, हम पे दया करो,
तुम ज्ञान के हो सागर ।
तीनो लोक में उजागर,
मेरे कष्ट हरो मेरे कष्ट हरो ।।

Shree Ram Ji Ke Pyare Lyrics


हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “श्री रामजी के प्यारे लिरिक्स | Shree Ram Ji Ke Pyare Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Shree Ram Ji Ke Pyare Lyrics भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी