जीवन की कठिनाइयों के बारे में बताने वाला यह भजन “ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं लिरिक्स | Ye Mat Kaho Khuda Se Lyrics” BK Asmita, Joy Sarkar, BK Satish के द्वारा गाया हुआ है।
ये मत कहो खुदा से लिरिक्स
Ye Mat Kaho Khuda Se Lyrics
ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं,
इन मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा है।
आती हैं आंधियां तो कर उनका खैर मकदम,
तूफां से ही तो लड़ने खुदा ने तुझे गढ़ा है।
ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं,
इन मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा है।
अग्नि में तप के सोना है और भी निखरता,
दुर्गम को पार कर के हिमालय कोई चढ़ाए।
लाएगी रंग मेहनत आखिर तुम्हारी इकदिन,
होगा विशाल तरुवर,वो बीज जो पड़ा है।
ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं,
इन मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा है।
वो सर्व शक्तियों से जब साथ है हमारे,
हर काम उसके रहते हरदम हुआ पड़ा है।
कभी हारना ना,हिम्मत के कदम बढ़ाओ,
हज़ारों कदम बढ़ाने वो सामने खड़ा है।
ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं,
इन मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा है।
हमें उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं लिरिक्स | Ye Mat Kaho Khuda Se Lyrics + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।