भगवान शिव का भजन “यार मेरे मेरे मरने से पहले भर के चिलम पीला देना लिरिक्स | Yar Mere Mere Marne Se Pahle Bhar Ke Chilam Pila Dena Lyrics” भोले के भक्त के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Yar Mere Mere Marne Se Pahle Bhar Ke Chilam Pila Dena Lyrics
यार मेरे मेरे मरने से पहले,
भर के चिलम पीला देना,
पी के सीधा स्वर्ग मे पहुंचूं,
ऐसी दम लगवा देना,
यार मेरे मेरे मरने से पहलें।।
एक गाँजा लाया,
उसे पानी मे भिगाया,
उँगली से यूँ मसला,
गुद से यूँ रगड़ा,
तम्बाकू मंगवाई,
गाँजे मे मिलवाई,
फ़िर चिलम उठाई,
की उसकी सफाई,
फ़िर कंकड़ अंदर डाल के,
मस्ती ऐसी आई,
लगी जो फूँक ऐसी,
बड़ी मेहनत से चिलम बनाई,
और चिलम बनाते हुये,
खुदा की याद आयी,
पी के सीधा स्वर्ग मे पहुंचूं,
ऐसी दम लगवा देना,
यार मेरे मेरे मरने से पहलें।।
अल्हड़ मस्त जवां और कोमल,
कोरी अछूती मस्तानी,
चुन चुन कर कलियाँ बागो से,
गांजे की मंगवा देना,
पी के सीधा स्वर्ग मे पहुंचूं,
ऐसी दम लगवा देना,
यार मेरे मेरे मरने से पहलें।।
अस्थि ले जाने से पहले,
इतना ध्यान ज़रा रखना,
कफ़न के बदले चिलम की साफी,
मुँह पे मेरे उड़वा देना,
पी के सीधा स्वर्ग मे पहुंचूं,
ऐसी दम लगवा देना,
यार मेरे मेरे मरने से पहलें।।
घर से लेकर शमशानों तक,
दौर चिलम का चलता रहे,
धुएँ मे मेरा निकले जनाजा,
ये सबको बतवा देना,
पी के सीधा स्वर्ग मे पहुंचूं,
ऐसी दम लगवा देना,
यार मेरे मेरे मरने से पहलें।।
मेरे यारो मेरे दोस्तो,
लकड़ी से ना मुझको जलाना,
चुन चुन कर गांजे की डंठल,
से मुझको जलवा देना,
पी के सीधा स्वर्ग मे पहुंचूं,
ऐसी दम लगवा देना,
यार मेरे मेरे मरने से पहलें।।
मेरे बाद मे मेरे धन का,
मेरी जमी का क्या होगा,
चुन चुनकर तमाम गंजेड़ियों में,
यारो मेरे लुटवा देना,
पी के सीधा स्वर्ग मे पहुंचूं,
ऐसी दम लगवा देना,
यार मेरे मेरे मरने से पहलें।।
यार मेरे मेरे मरने से पहले,
भर के चिलम पीला देना,
पी के सीधा स्वर्ग मे पहुंचूं,
ऐसी दम लगवा देना,
यार मेरे मेरे मरने से पहलें।।
हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “यार मेरे मेरे मरने से पहले भर के चिलम पीला देना लिरिक्स | Yar Mere Mere Marne Se Pahle Bhar Ke Chilam Pila Dena Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Yar Mere Mere Marne Se Pahle Bhar Ke Chilam Pila Dena Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।