ईश्वर से प्रार्थना “तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो लिरिक्स | Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho Lyrics” लता मंगेशकर जी के द्वारा गायी हुई है। इस प्रार्थना में ईश्वर से अपना आशीर्वाद हमेश हम पर बनाये रखने को और सदा उसके द्वारा बताये गए रास्ते पर चलने के लिए प्रार्थना की गयी है।
तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो प्रार्थना Lyrics
तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो ।
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो ।।
तुम्ही हो साथी तुम्ही सहारे,
कोई ना अपने सिवा तुम्हारे ।
तुम्ही हो नईया, तुम्ही खिवईया,
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो ।।
तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो ।
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो ।।
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं,
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं ।
दया की दृष्टि सदा ही रखना,
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो ।।
तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो ।
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो ।।
Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho Lyrics
Tumhi Ho Mata,
Pita Tumhi Ho ।
Tumhi Ho Bandhu,
Sakha Tumhi Ho ।।
Tum Hi Ho Sathi,
Tum Hi Sahare ।
Koi Na Apna,
Siva Tumhare ।।
Tum Hi Ho Naiya,
Tum Hi Khivaiya ।
Tum Hi Ho Bandhu,
Sakha Tum Hi Ho ।।
Tum Hi Ho Mata,
Pita Tumhi Ho ।
Tum Hi Ho Bandhu,
Sakha Tumhi Ho ।।
Jo Khil Sake Na,
Vo Phul Ham Hain ।
Tumhare Charanon Ki,
Dhul Ham Hain ।।
Daya Ki Drishti,
Sada Hi Rakhna ।
Tum Hi Ho Bandhu,
Sakha Tumhi Ho ।।
Tumhi Ho Mata,
Pita Tumhi Ho ।
Tumhi Ho Bandhu,
Sakha Tumhi Ho ।।
Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho PDF
हमें उम्मीद है की आपको यह प्रार्थना “तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो प्रार्थना Lyrics | Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “तुम ही हो माता पिता तुम्ही हो प्रार्थना Lyrics | Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho Lyrics ” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।