हिन्दुस्तान तू मेरी जान लिरिक्स | Hindustan Tu Meri Jaan Lyrics

देशभक्ति गीतहिन्दुस्तान तू मेरी जान लिरिक्स | Hindustan Tu Meri Jaan Lyrics” दुर्गा जसराज जी के द्वारा गाया हुआ है।

https://youtube.com/watch?v=boI0zOZ-gE4

Hindustan Tu Meri Jaan Lyrics

मिट जायेगें वो मुल्क सारे,
न धरा न आसमां रहेगा,
लेकिन हमेशा जिन्दाबाद,
मेरा हिन्दुस्तान रहेगा।

हिन्दुस्तान तू मेरी जान,
हिन्दुस्तान तु मेरी जान
जहाँ पार्वती की दया,
शिव शंकर का डमरू

जहाँ पार्वती की दया,
शिव शंकर का डमरू
जहाँ कान्हा की मुरली,
जहाँ मीरा के घुंघरू

उस देश को दुनिया में,
हिन्दुस्तान कहते हैं
उस देश को दुनिया में,
हिन्दुस्तान कहते है

मेरे हिन्दुस्तान में,
सारी दुनिया से अच्छे,
इंसान रहते हैं।।
जहाँ पार्वती की दया…

शेष गणेश महेश की,
यहाँ पूजा होती है
शेष गणेश महेश की,
यहाँ पूजा होती है

छवी देवी देवता की,
मन को मोहती है
पूजा श्री गौ माता की,
देवता भी करते

शरणो मे हिन्दू सारे,
मस्तक धरते
जय गौ माता जय गौ माता,
सुख तो सुख है

दुख को भी हम,
हंस कर सहते हैं,
मेरे हिन्दुस्तान में,
सारी दुनिया से अच्छे,
इंसान रहते हैं।।

जहाँ पार्वती की दया…….

वो झांसी वाली रानी के,
तलवार हाथ में
वो झांसी वाली रानी के,
तलवार हाथ में

तात्या तोपें गुरू गोबिंद सिंह,
बच्चे साथ मे
मंगल पांडे ओर चन्द्रशेखर,
देश के लिए भगत सिंह

गए जान देकर,
जय शहीदों की जय वीरों की,
जय शहीदों की जय वीरों की,
सुभाषचंद्र जी के चरनो मे

हम सब कहते हैं,
सुभाष चंद्र जी के चरणों में,
हम सब कहते हैं,
मेरे हिन्दुस्तान में

सारी दुनिया से अच्छे,
इंसान रहते हैं।।
जहाँ पार्वती की दया………

आजाद सिंह प्रणाम करे,
मेरे हिन्दुस्तान को,
आजाद सिंह प्रणाम करे,
मेरे हिन्दुस्तान को

हिन्दू सिख इसाई भाई,
मुस्लमान को,
आजादी के खातिर सबने,
खून बहाया

उन ही के कर्मो से आज,
तिरंगा लहराया,
जय हिन्दुस्तान तू मेरी जान,
जय हिन्दुस्तान तू मेरी जान

हम सब मिलकर आज,
जय जय हिन्द कहते हैं,
हम सब मिलकर आज,
जय जय हिन्द कहते हैं

मेरे हिन्दुस्तान में,
सारी दुनिया से अच्छे,
इंसान रहते हैं।।

जहाँ पार्वती की दया,
शिव शंकर का डमरू,
जहाँ कान्हा की मुरली,
जहाँ मीरा के घुंघरू,
हिन्दुस्तान तू मेरी जान,
हिन्दुस्तान तु मेरी जान

ऐ मेरे वतन के लोगों लिरिक्स

ऐ मेरे प्यारे वतन लिरिक्स

दिल दिया है जान भी देंगे लिरिक्स

Hindustan Meri Jaan Lyrics

Hindustan Tu Meri Jaan Lyrics

Hindustan Tu Meri Jaan Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की देशभक्तो को यह आर्टिकल “हिन्दुस्तान तू मेरी जान लिरिक्स | Hindustan Tu Meri Jaan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Hindustan Tu Meri Jaan Lyrics ” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी