Tere Aanchal Ki Thandi Chhav Maiya Ji Lyrics
तेरे आँचल की ठंडी ठंडी छाव
मैया जी मेरे सर पे रहे
तेरे आँचल की ठंडी ठंडी छाव
मैया जी मेरे सर पे रहे
उंगली पकड़ के माँ मेरी रखना
दूर भी जाओ तो माँ बस इतना
मुझे दिखते रहे माँ तेरे पांव
मैया जी मेरे सर पे रहे
तेरे आँचल की ठंडी ठंडी छाव
मैया जी मेरे सर पे रहे
तेरे आँचल की ठंडी ठंडी छाव
मैया जी मेरे सर पे रहे
दुनिया छूटे शरण ना छूटे
माँ मुझसे तेरी नजर न रूठे
रहे मुख पे हमेसा तेरा नाम
मैया जी मेरे सर पे रहे
तेरे आँचल की ठंडी ठंडी छाव
मैया जी मेरे सर पे रहे
तेरे आँचल की ठंडी ठंडी छाव
मैया जी मेरे सर पे रहे
दुनिया की परवाह नहीं है
जग से कोई चाह नहीं है
तेरे दर पे रहूं मै सुबह शाम
मैया जी मेरे सर पे रहे
तेरे आँचल की ठंडी ठंडी छाव
मैया जी मेरे सर पे रहे
तेरे आँचल की ठंडी ठंडी छाव
मैया जी मेरे सर पे रहे
