भजन “जाएगा जब यहाँ से कुछ भी ना पास होगा भजन लिरिक्स | Jayega Jab Yahan Se Kuch Bhi Na Pas Hoga Lyrics” प्रेम भूषण जी का गाया हुआ भजन है। आरती के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Jayega Jab Yahan Se Kuch Bhi Na Pas Hoga Lyrics
जाएगा जब यहाँ से,
कुछ भी ना पास होगा,
दो गज कफ़न का टुकड़ा,
तेरा लिबास होगा।।
काँधे पे धर ले जाए,
परिवार वाले तेरे,
यमदूत ले पकड़ कर,
डालेंगे घेरे तेरे,
पीटेगा छाती अपनी,
पीटेगा छाती अपनी,
मनवा उदास होगा।
दो गज कफ़न का टुकड़ा,
तेरा लिबास होगा।।
चुन चुन के लकड़ियों में,
रख देंगे तेरे बदन को,
आकर के झट उठाले,
मेहतर तेरे कफ़न को,
देदेगा आग तुझमे,
देदेगा आग तुझमे,
बेटा जो ख़ास होगा।
दो गज कफ़न का टुकड़ा,
तेरा लिबास होगा।।
मिट्टी में मिले मिट्टी,
बाकी तो ख़ाक होगी,
सोने सी तेरी काया,
जल कर के राख होगी,
दुनिया को त्याग तेरा,
दुनिया को त्याग तेरा,
मरघट में वास होगा।
दो गज कफ़न का टुकड़ा,
तेरा लिबास होगा।।
प्रभु का नाम जपले,
बेड़ा ये पार होवे,
माया मोह में फंसकर,
जीवन अमोल खोवे,
हरी का नाम जपले,
हरी का नाम जपले,
बेडा जो पार होगा।
दो गज कफ़न का टुकड़ा,
तेरा लिबास होगा।।
जाएगा जब यहाँ से,
कुछ भी ना पास होगा,
दो गज कफ़न का टुकड़ा,
तेरा लिबास होगा।।
हमें उम्मीद है की भक्तो को यह आर्टिकल “जाएगा जब यहाँ से कुछ भी ना पास होगा भजन लिरिक्स | Jayega Jab Yahan Se Kuch Bhi Na Pas Hoga Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Jayega Jab Yahan Se Kuch Bhi Na Pas Hoga Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।