खाटू धाम मैं निशान लेके आऊं लिरिक्स | Khatu Dham Main Nishan Leke Aau Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “खाटू धाम मैं निशान लेके आऊं लिरिक्स | Khatu Dham Main Nishan Leke Aau Lyrics” संगीता पोद्दार जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।


Khatu Dham Main Nishan Leke Aau Lyrics

सपने में आया मेरे खाटू नगरीया
मंदिर में बैठा दिखा श्याम सांवरिया
बाबा ने देखा मुझे और म मुस्कराया
करके इशारा मुझे कहतु बुलाया
खाटू धाम मैं निशान लेके आऊं सांवरिया इंतज़ार करना
तेरी राह पे कहीं जो लड़खड़ाऊं बाबाजी मेरा ध्यान रखना
भोले से सांवरिया का मुखड़ा निहारूंगी
श्याम श्याम जप के जनम मैं सुधरूंगी

अपने लीले घोड़े पे सवार होक आना
भटकूं जो मैं तो मुझे रास्ता दिखाना
थक जाऊं जो बाबा सर पे हाथ भी फिराना
मोरछड़ी का मुझको झाड़ा भी लगाना
अपनी छाँव में रखना मुझको धूम में जो कुम्लाऊँ
खाटू धाम मैं निशान लेके आऊं सांवरिया इंतज़ार करना…

पाँव जो मेरे डगमग डोले बाबा हाथ बढ़ाना
प्यासी हूँ बाबा मुझ पे अमृत रुस बरसाना
नैया मेरी गोते खाये इसको पार लगाना
पर मुझसे रूठ के तू छोड़ के ना जाना
तेरे दर्शन रुस पाने को व्याकुल ना हो जाऊं
खाटू धाम मैं निशान लेके आऊं सांवरिया इंतज़ार करना…

Khatu Dham Main Nishan Leke Aau Lyrics

हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “खाटू धाम मैं निशान लेके आऊं लिरिक्स | Khatu Dham Main Nishan Leke Aau Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। खाटू धाम मैं निशान लेके आऊं लिरिक्स | Khatu Dham Main Nishan Leke Aau Lyrics भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी