Salasar Bala Ji Aaye Hai Lyrics
सजा दो घर को गुलशन सा
सालासर बालाजी आये है
सजा दो घर को गुलशन सा
सालासर बालाजी आये है
लगे कुटिया भी दुल्हन सी
सालासर बालाजी आये है
सजा दो घर को गुलशन सा
सालासर बालाजी आये है
कटेंगी बाधा सारी
हनुमंत की महिमा न्यारी
मिटेंगे सारे संकट अब
सालासर बालाजी आये है
सजा दो घर को गुलशन सा
सालासर बालाजी आये है
सजा दो घर को गुलशन सा
सालासर बालाजी आये है
उमड़ आई मेरी आंखे
देख कर अपने बाबा को
हुयी रोशन मेरी गालियां
सालासर बालाजी आये है
सजा दो घर को गुलशन सा
सालासर बालाजी आये है
सजा दो घर को गुलशन सा
सालासर बालाजी आये है
तुम आकर फिर नहीं जाना
मेरी इस सूनी दुनिया से
कहूं हर दम यही सब
सालासर बालाजी आये है
सजा दो घर को गुलशन सा
सालासर बालाजी आये है
सजा दो घर को गुलशन सा
सालासर बालाजी आये है