पार करो मेरा बेडा भव से हे शिव शंकर कैलाशी भजन लिरिक्स | Paar Karo Mera Beda Bhav Se Shiv Bhajan Lyrics

भगवान शिव का भजन “पार करो मेरा बेडा भव से हे शिव शंकर कैलाशी भजन लिरिक्स | Paar Karo Mera Beda Bhav Se Shiv Bhajan Lyrics” वंदना बाजपयी जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Paar Karo Mera Beda Bhav Se Shiv Bhajan Lyrics

पार करो मेरा बेडा भव से,
हे शिव शंकर कैलाशी,

पार करो मेरा बेड़ा भव से,
हे शिव शंकर कैलाशी,
आस लगाए दर पे खड़ी हूँ,
तेरे चरणों की दासी,
पार करो मेरा बेडा भव से,
हे शिव शंकर कैलाशी।।

पार करो मेरा बेड़ा भव से,
हे शिव शंकर कैलाशी,
तीनो लोक में नाम तुम्हारा,
स्वामी तुम घट घट वासी,
पार करो मेरा बेड़ा भव से,
हे शिव शंकर कैलाशी।।

सबकी तुने बिगड़ी बनाई,
मुझसे क्यों मुख फेर लिया,
जो भी आया तेरे द्वारे,
भर उसका भंडार दिया,
बाँट के अमृत सारे जग को,
तूने बाबा जहर पिया,
आके संभालो हे दुःख भंजन,
मुझको दुखो ने घेर लिया,
पार करो मेरा बेड़ा भव से,
हे शिव शंकर कैलाशी।।

सुनलो मेरी करुण कहानी,
भर भर नैन मेरे आये,
तेरे द्वारे रोऊ बाबा,
तू करुणाकर कहलाये,
तेरी दया के सागर से,
कुछ बुँदे मुझको मिल जाये,
सच कहती हूँ जीवन रूपी,
चमन मेरा भी खिल जाये,
पार करो मेरा बेड़ा भव से,
हे शिव शंकर कैलाशी।।

पार करो मेरा बेड़ा भव से,
हे शिव शंकर कैलाशी,
आस लगाए दर पे खड़ी हूँ,
तेरे चरणों की दासी,
तीनो लोक में नाम तुम्हारा,
स्वामी तुम घट घट वासी,
पार करो मेरा बेड़ा भव से,
हे शिव शंकर कैलाशी।।

Paar Karo Mera Beda Bhav Se Shiv Bhajan Lyrics


हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “पार करो मेरा बेडा भव से हे शिव शंकर कैलाशी भजन लिरिक्स | Paar Karo Mera Beda Bhav Se Shiv Bhajan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Paar Karo Mera Beda Bhav Se Shiv Bhajan Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी