ओ मेरे सावरे मिल गयी छाव रे लिरिक्स | O Mere Sanware Mil Gayi Chaw Re Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “ओ मेरे सावरे मिल गयी छाव रे लिरिक्स | O Mere Sanware Mil Gayi Chaw Re Lyrics” उमा लहरी जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।


O Mere Sanware Mil Gayi Chaw Re Lyrics

ओ मेरे सावरे, मिल गई छाव रै,
ख़्वाब देखा जो, पूरा मेरा हो गया,
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।
ओ मेरे साँवरे, मिल गई छाँव रै,
ख़्वाब देखा जो, पूरा मेरा हो गया।

मैं परेशान था, मेरा कोई था,
ऐसे में हाथ तूने, जो पकड़ा मेरा,
गर्दिशे मिल गई, मंजिले मिल गई,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया,
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।

तुम जहाँ भी रहो, साथ मैं भी रहूँ,
छोड़ मुझको ना, जाना मेरे साँवरे,
भूल जो गए अगर, फेरना ना नज़र,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया,
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।

मेरे मन मोहना, माया का मोह ना,
लहरी जनमों जनम, बस तुम्हारा रहूँ,
मेरी ये प्रार्थना, है ये आराधना,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया,
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।

ओ मेरे साँवरे, मिल गई छाँव रै,
ख़्वाब देखा जो, पूरा मेरा हो गया,
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।

ओ मेरे साँवरे, मिल गई छाँव रै,
ख़्वाब देखा जो, पूरा मेरा हो गया।
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।

O Mere Sanware Mil Gayi Chaw Re Lyrics

O Mere Sanware Mil Gayi Chaw Re Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “ओ मेरे सावरे मिल गयी छाव रे लिरिक्स | O Mere Sanware Mil Gayi Chaw Re Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “O Mere Sanware Mil Gayi Chaw Re Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी