Navrato Ke Din Hai Lyrics
नवरातो के दिन है मेरे घर आओ माँ
नौ दिन के लिए मेरे घर में रह जाओ माँ
तुझे भाव से मैंने बुलाया आशा का दीप जलाया है
अपनी कृपा का तुम रस बरसा जाओ माँ
नवरातो के दिन है मेरे घर आओ माँ
जय माता दी
सारे बोलो जय माता दी
तूने सब कुछ मुझको दिया है
माँ मेरा रुतबा ऊँचा किया है माँ
जो चाहा तुझसे पाया है
कभी खाली नहीं लौटाया है
मै भी सेवा माँ करूँ तेरी
बड़ी ख्वाइश है दिल की मेरी
सेवा का मुझको भी मौका दे जाओ माँ
नवरातो के दिन है मेरे घर आओ माँ
पलकों का बिछोना बनाऊगा
उस पर माँ तुझको बिठाऊंगा
मै बैठ के माँ तेरे चरणों में
तेरे चरणों को मै दबाऊंगा
मेरी और नहीं कोई चाहत
पूरी कर दो मेरी हसरत
दर्शन दे कर मेरी तकदीर जगाओ माँ
नवरातो के दिन है मेरे घर आओ माँ
जय माता दी
सारे बोलो जय माता दी
मेरे घर माँ आ जाओ एक बार
तेरा रास्ता देख रहा परिवार
नौ दिन और नौ रातो का माँ
मुझको दे जाओ बस उपहार
मेरी किस्मत के पट खोल दो माँ
कुछ हाँ या ना अब बोल दो माँ
चुप बैठ के शर्मा को यूँ ना बहलाओ माँ
नवरातो के दिन है मेरे घर आओ माँ
तुझे भाव से मैंने बुलाया
आशा का दीप जलाया है
अपनी कृपा का तुम रस बरसा जाओ माँ
नवरातो के दिन है मेरे घर आओ माँ