Navrato Ke Din Hai Lyrics


Navrato Ke Din Hai Lyrics

नवरातो के दिन है मेरे घर आओ माँ
नौ दिन के लिए मेरे घर में रह जाओ माँ
तुझे भाव से मैंने बुलाया आशा का दीप जलाया है
अपनी कृपा का तुम रस बरसा जाओ माँ

नवरातो के दिन है मेरे घर आओ माँ

जय माता दी
सारे बोलो जय माता दी

तूने सब कुछ मुझको दिया है
माँ मेरा रुतबा ऊँचा किया है माँ
जो चाहा तुझसे पाया है
कभी खाली नहीं लौटाया है

मै भी सेवा माँ करूँ तेरी
बड़ी ख्वाइश है दिल की मेरी
सेवा का मुझको भी मौका दे जाओ माँ
नवरातो के दिन है मेरे घर आओ माँ

पलकों का बिछोना बनाऊगा
उस पर माँ तुझको बिठाऊंगा
मै बैठ के माँ तेरे चरणों में
तेरे चरणों को मै दबाऊंगा

मेरी और नहीं कोई चाहत
पूरी कर दो मेरी हसरत
दर्शन दे कर मेरी तकदीर जगाओ माँ
नवरातो के दिन है मेरे घर आओ माँ

जय माता दी
सारे बोलो जय माता दी

मेरे घर माँ आ जाओ एक बार
तेरा रास्ता देख रहा परिवार
नौ दिन और नौ रातो का माँ
मुझको दे जाओ बस उपहार

मेरी किस्मत के पट खोल दो माँ
कुछ हाँ या ना अब बोल दो माँ
चुप बैठ के शर्मा को यूँ ना बहलाओ माँ
नवरातो के दिन है मेरे घर आओ माँ

तुझे भाव से मैंने बुलाया
आशा का दीप जलाया है
अपनी कृपा का तुम रस बरसा जाओ माँ
नवरातो के दिन है मेरे घर आओ माँ

Navrato Ke Din Hai Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी