Jab Jab Bhi Pukaroge Mera Shyam Aayega Lyrics
जब जब भी पुकारोगे,
मेरा श्याम आएगा,
संकट की घड़ी में ये,
बड़ा काम आयेगा।
जब जब भी पुकारोगे,
मेरा श्याम आएगा,
संकट की घड़ी में ये,
बड़ा काम आयेगा।
भटको ना कही जग में,
खाटू में बैठा श्याम,
एक बार तो जाके मिल,
तुझे गले लगायेगा,
जब जब भी पुकारोगे,
मेरा श्याम आयेगा।
ये पल में बलदेता हाथों,
की लकीरो को,
तू प्रेम बढ़ा कर देख,
तेरा बन जाएगा,
जब जब भी पुकारोगे,
मेरा श्याम आयेगा।
जो रहे शरण इसकी,
उसका ये रखवाला,
जो रहे शरण इसकी,
उसका ये रखवाला,
प्रेमी के घर आकर,
दामन भर जायेगा,
जब जब भी पुकारोगे,
मेरा श्याम आयेगा।
माथे पे तिलक लगा,
खाटू की मिटटी से,
माथे पे तिलक लगा,
खाटू की मिटटी से,
चौख़ानी तेरी बिगड़ी,
मेरा श्याम बनाएगा
जब जब भी पुकारोगे,
मेरा श्याम आयेगा।
