कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “मेरा सर्वेश्वर मेरा श्याम भजन लिरिक्स | Mera Sarveshwar Mera Shyam Lyrics” श्याम सिंह चौहान जी का गाया हुआ है। इस भजन में बताया गया है की भक्तो को श्याम की सभी बाते कितनी प्यारी लगती है।
Mera Sarveshwar Mera Shyam Lyrics
जग ये मुझे क्या लुभाए,
भला क्या भटकाए,
जब खाटू वाला राह दिखाए,
मेरा सर्वेश्वर मेरा श्याम,
मेरा परमेश्वर मेरा श्याम।।
होता ना मैं कभी कमजोर,
श्याम ने थामी जिन्दगी की डोर,
मुश्किलों का भी अब,
चले ना कोई जोर,
कदम नहीं डगमगाए,
ये बढ़ते ही जाए,
जब खाटू वाला राह दिखाए,
मेरा सर्वेंश्वर मेरा श्याम,
मेरा परमेश्वर मेरा श्याम।।
माया में फसुंगा क्यों भला,
मायापति से है मेरा नाता,
दर ये सांवरे का,
हर खुशियों का पता,
फिर क्यों कोई कही जाए,
यहीं बस जाए,
वो हरदम रटता जाए,
मेरा सर्वेंश्वर मेरा श्याम,
मेरा परमेश्वर मेरा श्याम।।
गुरु आलूसिंह जी भक्त है महान,
उनके आदर्शो पे चलते है ‘श्याम’,
‘गोलू’ तू रटेजा,
बस श्याम का ही नाम,
श्याम श्याम जो भी गुनगुनाए,
कृपा हो जाए,
तो क्यों तू भी रटन लगाए,
मेरा सर्वेंश्वर मेरा श्याम,
मेरा परमेश्वर मेरा श्याम।।
जग ये मुझे क्या लुभाए,
भला क्या भटकाए,
जब खाटू वाला राह दिखाए,
मेरा सर्वेश्वर मेरा श्याम,
मेरा परमेश्वर मेरा श्याम।।
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरा सर्वेश्वर मेरा श्याम भजन लिरिक्स | Mera Sarveshwar Mera Shyam Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Mera Sarveshwar Mera Shyam Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।