Salasar Wale Baba Mere Lyrics


Salasar Wale Baba Mere Lyrics

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
सालासर वाले बाबा मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
सालासर वाले बाबा मेरे

सालासर वाले बाबा मेरे
सालासर वाले बाबा मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
सालासर वाले बाबा मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
सालासर वाले बाबा मेरे

तेरे बिना है मेरा कौन यहाँ
प्रभु तुम्हे छोड़ मै जाऊं कहाँ
मै तो आन पड़ा हूँ दर तेरे
सालासर वाले बाबा मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
सालासर वाले बाबा मेरे

मैंने जन्म लिया जग में आया
तेरी कृपा से ये सब सुख पाया
तूने किया उपकार घनेरे
सालासर वाले बाबा मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
सालासर वाले बाबा मेरे

मेरे नैना ये कब से तरस रहे
सावन भादव ये बरस रहे
अब छाये घनघोर अँधेरे
सालासर वाले बाबा मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
सालासर वाले बाबा मेरे

प्रभु आ जाओ प्रभु आ जाओ प्रभु आ जाओ
अब और ना मुझको तरसाओ
काटो जन्म मरण के फेरे
सालासर वाले बाबा मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
सालासर वाले बाबा मेरे

Salasar Wale Baba Mere Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी