कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना भजन लिरिक्स | Mera Hath Sanvare Nahi Chodana Lyrics” उमा लहरी जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Mera Hath Sanvare Nahi Chodana Lyrics
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,
ज़माने में तेरे सिवा कोई और ना।।
मुझको जो भी मिला है तुझी से मिला,
तेरी किरपा है मुझपे कन्हैया,
मुझको जो भी मिला है तुझी से मिला,
तेरी किरपा है मुझपे कन्हैया,
जन्मो जन्मो तलक ना भुलाऊ तुम्हे,
ऐसा वर दो ओ बंशी बजैया,
बंशी बजैया,
प्यार प्रेम की ये डोर नही तोडना,
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,
ज़माने में तेरे सिवा कोई और ना।।
आखिरी साँस तक हम तुम्हारे रहे,
बन के रहना प्रभु तुम हमारे,
आखिरी साँस तक हम तुम्हारे रहे,
बन के रहना प्रभु तुम हमारे,
भूल से भी कोई भूल हमसे जो हो,
माफ़ कर देना भगवन हमारे,
भगवन हमारे,
प्रीत के धागे हमसे नही तोडना,
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,
ज़माने में तेरे सिवा कोई और ना।।
मेरे दिल की ख़ुशी मेरा अरमान तू,
बस तू ही तू मै देखूँ जहा रे,
मेरे दिल की ख़ुशी मेरा अरमान तू,
बस तू ही तू मै देखूँ जहा रे,
लहरी गुणगान तू मेरी आराधना,
तुझको मैं छोड़ जाऊँ कहाँ रे,
जाऊँ कहाँ रे,
चाहे जो भी हो ये रिश्ता नही तोडना,
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,
ज़माने में तेरे सिवा कोई और ना।।
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,
ज़माने में तेरे सिवा कोई और ना।।
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना भजन लिरिक्स | Mera Hath Sanvare Nahi Chodana Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Mera Hath Sanvare Nahi Chodana Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।