कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “सावरियां तेरी बांसुरी मेरे दिल में समा गई लिरिक्स | Sanwariya Teri Bansuri Mere Dil Me Sma Gai Lyrics” मनोज वर्मा दीघोटिया जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और वीडियो के साथ दिए हुए है।
Sanwariya Teri Bansuri Mere Dil Me Sma Gai Lyrics
सावरियां तेरी बांसुरी,
मेरे दिल में समा गई ।
मेरे प्यारे तेरी बांसुरी,
मेरे दिल में समा गई ।।
सच तू बात दे कान्हा कहा तने सीखे,
तान सुरली आ की धुन बड़ी मीठी ।
सब गोपी फिर ढूंढ़ती क्या जादू चला गई ।।
सावरियां तेरी बांसुरी,
मेरे दिल में समा गई ।
मेरे प्यारे तेरी बांसुरी,
मेरे दिल में समा गई ।।
हो ब्रिज ये अधूरा लागे बिना तेरे सँवारे,
सुन ने को तरसे मुरली नैन हुए वनवारे ।
रहे आये न कोई राह नजर सुध बुध बुला गई ।।
सावरियां तेरी बांसुरी,
मेरे दिल में समा गई ।
मेरे प्यारे तेरी बांसुरी,
मेरे दिल में समा गई ।।
तीनो लोक किये वस में ऐसी छवि श्याम की,
बन ते दीवानी फिर राधा घनश्याम की ।
मेरी लागि वर्मा लगन सही फिर काहे सत्ता गई ।।
सावरियां तेरी बांसुरी,
मेरे दिल में समा गई ।
मेरे प्यारे तेरी बांसुरी,
मेरे दिल में समा गई ।।
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “सावरियां तेरी बांसुरी मेरे दिल में समा गई लिरिक्स | Sanwariya Teri Bansuri Mere Dil Me Sma Gai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Sanwariya Teri Bansuri Mere Dil Me Sma Gai Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।