दुर्गा माता का भजन “मैया जी तेरा जय जयकारा लिरिक्स | Maiya Ji Tera Jai Jaikara Lyrics” सोनू निगम जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
Maiya Ji Tera Jai Jaikara Lyrics
मैया तेरे प्यार में तेरे इंतज़ार में
ऐसा मेरा हाल कर दिया
जहाँ जहाँ जाऊं जा
के सर को झुकाऊं
बस गूंजे सुबह शाम
जय जयकारा मैया जी
तेरा जय जयकारा…
तूने तो मैया बुलाया नहीं
फिर ये ना कहना के मैं आया नहीं
आऊं तो आऊं कैसे बता
तेरा बुलावा आया नहीं
तेरे दर जाऊं तो मैं तुझको सुनाऊँ
मैया तेरे पावन धाम का
जय जयकारा मैया जी
तेरा जय जयकारा…
मैया ज़रा सुनले अर्ज़ी मेरी
माने या ना माने मर्ज़ी तेरी
अपने चरण की धूल बना ले
बगिया का अपने फूल बना ले
गुण गुण गाऊं
मैं तो ये ही धुन गाऊं
लेके इकतारा तेरे नाम का
जय जयकारा मैया जी
तेरा जय जयकारा…
हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “मैया जी तेरा जय जयकारा लिरिक्स | Maiya Ji Tera Jai Jaikara Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “मैया जी तेरा जय जयकारा लिरिक्स | Maiya Ji Tera Jai Jaikara Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।