Maiya Amarkant Wali Tum Ho Bholi Bhali Lyrics
मैया अमरकंट वाली
तुम हो मा भोली भाली
तेरे गुण गाते है साधु
मा बजा बजा के ताली
भूरे मगर पर कीन्ही सवारी
हाथ कमल का फूल
सबको देती रिद्धि सिद्धि
हमे गई क्यो भूल
नही हमारा कुटुम कबीला
नही मात और तात
हम तो आए शरण तिहारी
शरण पड़े की लाज
निर्धनियो को धन देती
मा अज्ञानी को ज्ञान
अभिमानी का मान मिटाती
खोती नाम निशान
लाखी पापी तुमने तारे
लगी ना पल की देर
अब तो मैया मेरी
बारी ई कहा लगाई देर