श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “मैं श्याम नाल गल्ल करनी लिरिक्स | Main Shyam Naal Gal Karni Lyrics” श्याम भक्तो के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Main Shyam Naal Gal Karni Lyrics
मेरा नंबर मिलायो सखियों
मैं श्याम नाल गल्ल करनी
पहला नंबर मथुरा मिलाया
घंटी बजी देवकी ने उठाया
वो तो चले गए गोकुल धाम
श्याम नाल गल्ल करनी…
दूजा नंबर गोकुल मिलाया
घंटी बजी यशोदा ने उठाया
वो तो चले गए बरसाने धाम
श्याम नाल गल्ल करनी…
तीजा नंबर बरसाने मिलाया
घंटी बजी राधा ने उठाया
वो तो चले गए वृन्दावन धाम
श्याम नाल गल्ल करनी…
चौथा नंबर वृन्दावन मिलाया
घंटी बजी ग्वालो ने उठाया
वो तो चले गए सत्संग धाम
श्याम नाल गल्ल करनी…
पंजमा नंबर सत्संग मिलाया
घंटी बजी गुरुदेव ने उठाया
वो तो चले गए भगता दे नाल
श्याम नाल गल्ल करनी…

हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “मैं श्याम नाल गल्ल करनी लिरिक्स | Main Shyam Naal Gal Karni Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। Main Shyam Naal Gal Karni Lyrics भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।