एक दिन वो भोले भंडारी भजन लिरिक्स | Ik Din Wo Bhole Bhandari Bhajan Lyrics

भगवान शिव का भजन “एक दिन वो भोले भंडारी भजन लिरिक्स | Ik Din Wo Bhole Bhandari Bhajan Lyrics” आशा वैष्णव जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Ik Din Wo Bhole Bhandari Bhajan Lyrics

एक दिन वो भोले भण्डारी ,
बन करके बृज नारी ।
गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।।

पार्वती भी मना के हारी ,
ना माने त्रिपुरारी ।
गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।।

पार्वती से बोले स्वामी,
मैं भी चलूंगा तेरे साथ में ।
राधा संग श्याम नाचे ,
मैं भी नाचूंगा तेरे साथ में ।।

रास रचेगा बृज में भारी ।
हमें दिखाओ प्यारी ।।

गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।
एक दिन वो भोले भण्डारी,
बन करके बृज नारी ।।

ओ मेरे भोले स्वामी ,
कैसे ले जाऊँ अपने साथ में ।
मोहन के सिवा वहाँ ,
कोई पुरूष न जाए रास में ।।

हँसी करेगी बृज की नारी ।
मानो बात हमारी ।।

गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।
एक दिन वो भोले भण्डारी,
बन करके बृज नारी ।।

ऐसा बना दो मुझे ,
कोई ना जाने इस राज को ।
मैं हूँ सहेली तेरी ,
ऐसा बताना बृजराज को ।।

बना के जूड़ा पहन के साड़ी ।
चाल चले मतवाली ।।

गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।
एक दिन वो भोले भण्डारी,
बन करके बृज नारी ।।

हँस के सती ने कहा ,
बलिहारी जाऊँ इस रूप पे ।
एक दिन तुम्हारे लिए ,
आए मुरारी इस रूप में ।।

मोहनी रूप बनाया मुरारी ।
अब है तुम्हारी बारी ।।

गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।
एक दिन वो भोले भण्डारी,
बन करके बृज नारी ।।

देखा मोहन ने जब ,
समझ गये वो सारी बात रे ।
ऐसी बजाई बंशी ,
सुध बुध भूले भोले नाथ रे ।।

सिर से खिसक गई रे साड़ी ।
मुस्काए गिरधारी ।।

गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।
एक दिन वो भोले भण्डारी,
बन करके बृज नारी ।।

दीन दयाल तेरा ,
तब से गोपेश्वर हुआ नाम रे ।
ओ भोले बाबा तेरा ,
वृन्दावन में बना धाम रे ।।

ताराचंद कहे त्रिपुरारी ।
रखियो लाज हमारी ।।

गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।
एक दिन वो भोले भण्डारी,
बन करके बृज नारी ।।


हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “एक दिन वो भोले भंडारी भजन लिरिक्स | Ik Din Wo Bhole Bhandari Bhajan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Ik Din Wo Bhole Bhandari Bhajan Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी