मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का अति पावन भजन “हे राम तुम्हारे चरणों में लिरिक्स | He Ram Tumhare Charno Mein Lyrics” – अनुराधा पौडवाल जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में राम भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।
हे राम तुम्हारे चरणों में लिरिक्स
हे राम तुम्हारे चरणों में नमन है बारम्बार ।
तुम ही करता तुम ही धरता तुम ही पालन हार ।।
हे राम तुम्हारे चरणों में नमन है बारम्बार…
तुम करुणा के सागर हो मैं करुणा की प्यासी,
एक झलक दिखला दो प्रभु दर्शन की अभिलाषी ।
तुम ही कश्ती तुम ही सागर तुम ही खेवन हार,
हे राम तुम्हारे चरणों में नमन है बारम्बार ।।
चरण तुम्हारे पारस है पत्थर में प्राण जगा दे,
छुलें जिसको नज़र तुम्हारी उसके भाग्य जगा दे ।
तुम ही माया तुम ही मुक्ति तुम ही प्राण आधार,
हे राम तुम्हारे चरणों में नमन है बारम्बार ।।
He Ram Tumhare Charno Mein Lyrics
Hey Ram Tumhare Charno Me,
Naman Hai Barambaar ।
Tum Hi Karta Tum Hi Dharta,
Tum Hi Palan Haar ।।
Hey Ram Tumhare Charno Me ।
Naman Hai Barambaar ।।
Tum Karunake Sagar Ho,
Main Karuna Ki Pyasi ।
Ek Jhalak Dikhla Do,
Prabhu Darshan Ki Abhilashi ।।
Tum Hi Kashti Tum Hi Sagar,
Tum Hi Khevan Haar ।
Hey Ram Tumhare Charno Me,
Naman Hai Barambaar ।।
Charan Tumhare Paras Hai,
Patthar Me Praan Jaga De ।
Chhule Jisko Nazar Tumhari,
Uske Bhagya Jaga De ।।
Tum Hi Maya Tum Hi Mukti,
Tum Hi Praan Aadhar ।
Hey Ram Tumhare Charno Me,
Naman Hai Barambaar ।।
He Ram Tumhare Charno Mein Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्तो को यह आर्टिकल “हे राम तुम्हारे चरणों में लिरिक्स | He Ram Tumhare Charno Mein Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “He Ram Tumhare Charno Mein Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।