श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “फागण में धमाल होता है लिरिक्स | Fagun Me Dhamal Hota Hai Lyrics” स्वेता अग्रवाल जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Fagun Me Dhamal Hota Hai Lyrics
आया मौसम बड़ा रंगीला
हे लाया रंग लाल और नीला
के के के.. फागण में धमाल होता है
चेहरे पर गुलाल होता है
खाटू में हर वर्ष लगता मेला है
हर मेले से ये मेला अलबेला है
फागण की मस्ती में झूमे टाबरियों का रेला है
लाया हे परिवार कोई, कोई आया अकेला है
हर शख्स रंग में गीला, हे गीला, हे गीला, हे गीला
उड़ा श्यामल रंग छबीला
हे लाया रंग लाल और नीला
के के के फागण में धमाल होता है
चेहरे पर गुलाल होता है
देख नजारा बाबा श्याम मुस्कुराता है
प्रेमियों के रंग में वो भी रंग जाता है
खाटू वाला सेठ सांवरा जब मस्ती में आता है
घोल के अपना प्रेम रंग वो भक्तों पर बरसाता है
वही लगे गुलाबी पीला पीला पीला
नाचे पूरा कुटुंब कबीला
के के के फागण में धमाल होता है
चेहरे पर गुलाल होता है
ये फागण का मेला बड़ा पुराना है
इस मेले का धीरज भी दीवाना है
वैसे तो हर वक्त ही रहता यहां पर आना जाना है
पर मेले की बात निराली इसका अलग फसाना है
सजे खाटू बड़ा सजीला सजीला सजीला
यह मौसम बड़ा नशीला
के के के फागण में धमाल होता है
चेहरे पर गुलाल होता है
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “फागण में धमाल होता है लिरिक्स | Fagun Me Dhamal Hota Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “फागण में धमाल होता है लिरिक्स | Fagun Me Dhamal Hota Hai Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।