Chham Chham Nach Rahe Hanuman Lyrics

पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “Chham Chham Nach Rahe Hanuman Lyrics” – नरेश कुमार सैनी जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।


Chham Chham Nach Rahe Hanuman Lyrics

जय श्री राम जय हनुमान
करके प्रभु राम का ध्यान
छमछम नाच रहे हनुमान
करके प्रभु राम का ध्यान
छमछम नाच रहे हनुमान

नाच रहे हनुमान करके
प्रभु राम का ध्यान
छमछम नाच रहे हनुमान
छमछम नाच रहे हनुमान

राम ने मोतिन की माला दी
बालाजी ने पल में तोड़ दी
प्रभु ने इसका कारण पूछा
हनुमंत ने श्री राम से बोला
जय श्री राम जय श्री राम

राम ने मोतिन की माला दी
बालाजी ने पल में तोड़ दी
प्रभु ने इसका कारण पूछा
हनुमंत ने श्री राम से बोला
उनसे बोले फिर हनुमान
इसमें कहा मेरे भगवान्
छमछम नाच रहे हनुमान
छमछम नाच रहे हनुमान

प्रभु के प्रेम में मन रंग डाला
सिंदूरी सब तन रंग डाला
देख देख रघुवर मुस्काते
वीर महाबली नाच दिखाते
जय श्री राम जय श्री राम

प्रभु के प्रेम में मन रंग डाला
सिंदूरी सब तन रंग डाला
देख देख रघुवर मुस्काते
वीर महाबली नाच दिखाते

ऐसे है मेरे हनुमान हो कर
मगन करे गुणगान
छमछम नाच रहे हनुमान
छमछम नाच रहे हनुमान

बाला जी की छवि अति प्यारी
जिसमे रीझे अवध बिहारी
बाला राम का सेवक प्यारा
ये तो जाने है जग सारा
जय श्री राम जय श्री राम

बाला जी की छवि अति प्यारी
जिसमे रीझे अवध बिहारी
बाला राम का सेवक प्यारा
ये तो जाने है जग सारा

जिसके बल का नहीं पार है
वीरो में है वीर महान
छमछम नाच रहे हनुमान
छमछम नाच रहे हनुमान

Chham Chham Nach Rahe Hanuman Lyrics

Chham Chham Nach Rahe Hanuman Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “Chham Chham Nach Rahe Hanuman Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Chham Chham Nach Rahe Hanuman Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी