Top 10 सरस्वती वंदना लिरिक्स | Saraswati Vandana Lyrics

सरस्वती वंदना स्कूल में गाने के लिए “सरस्वती वंदना लिरिक्स | Saraswati Vandana Lyrics” स्कूली बालिकाओ के द्वारा गाया हुआ है। विद्या की देवी सरस्वती की आरती करने से ज्ञान, यश, विद्या प्राप्त होती है।Forum sul bodybuilding della pressione sanguigna – ipertensione emedicina dell’ala della scapola acquista sildenafil 25mg online acquista steroidi per bodybuilding masteron enanthate 100mg – mi pc tecnologia.

Top 10 Saraswati Vandana Lyrics

आज की इस पोस्ट में हम आपको 10 ऐसी सरस्वती वंदना बता रहे है जो की स्कूलों के साथ साथ सभी जगहों पर माँ सरस्वती की वंदना के लिए बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है। ये Top 10 Saraswati Vandana Lyrics निचे पोस्ट में दी गयी है।

Top 10 Saraswati Vandana Lyrics

1. हे शारदे माँ लिरिक्स

सरस्वती वंदना इन हिंदी

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ

तू स्वर की देवी, ये संगीत तुझसे
हर शब्द तेरा है, हर गीत तुझसे
हम है अकेले, हम है अधूरे
तेरी शरण हम, हमें प्यार दे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ

मुनियों ने समझी, गुनियों ने जानी
वेदोंकी भाषा, पुराणों की बानी
हम भी तो समझे, हम भी तो जाने
विद्या का हमको अधिकार दे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ

तू श्वेतवर्णी, कमल पर विराजे
हाथों में वीणा, मुकुट सर पे साजे
मनसे हमारे मिटाके अँधेरे
हमको उजालों का संसार दे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ

Saraswati Vandana Lyrics


2. या कुन्देन्दुतुषारहारधवला लिरिक्स

सरस्वती वंदना इन हिंदी

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला
या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा
या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभि
र्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती
निःशेषजाड्यापहा॥

शुक्लां ब्रह्मविचार सार
परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां
जाड्यान्धकारापहाम्‌।
हस्ते स्फटिकमालिकां
विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्‌
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं
बुद्धिप्रदां शारदाम्‌॥२॥

Saraswati Vandana Lyrics


3. जयति जय जय माँ सरस्वती लिरिक्स

सरस्वती वंदना इन हिंदी

जयति जय जय माँ सरस्वती
जयति वीणा धारिणी

जयति जय पद्मासन माता
जयति शुभ वरदायिनी

जयति जय जय माँ सरस्वती
जयति वीणा धारिणी

जगत का कल्याण कर माँ
तुम हो वीणा वादिनी

जयति जय जय माँ सरस्वती
जयति वीणा धारिणी

कमल आसन छोड़ कर आ
देख मेरी दुर्दशा मां

जयति जय जय माँ सरस्वती
जयति वीणा धारिणी

ग्यान की दरिया बहा दे
हे सकल जगतारणी

जयति जय जय माँ सरस्वती
जयति वीणा धारिणी

Saraswati Vandana Lyrics


4. हे वीणा वादिनी सरस्वती लिरिक्स

सरस्वती वंदना इन हिंदी

हे वीणा वादिनी सरस्वती
हंस वाहिनी सरस्वती
विद्या दायिनी सरस्वती
नारायणी नमोस्तुते

तू राह दिखाना मात मेरी
साथ निभाना मात मेरी
अँधियारा है अंतर मन
ज्योत जलना मात मेरी
ज्योत जलना मात मेरी

हे वीणा वादिनी सरस्वती
हंस वाहिनी सरस्वती
विद्या दायिनी सरस्वती
नारायणी नमोस्तुते
नारायणी नमोस्तुते

मन में करुणा भर देती
निष्पाप ह्रदय तू कर देती
भक्ति से तुझे पूजे जो
सुबह आस तू मन में भर देती
सुबह आस तू मन में भर देती

हे वीणा वादिनी सरस्वती
हंस वाहिनी सरस्वती
विद्या दायिनी सरस्वती
नारायणी नमोस्तुते

हे वीणा वादिनी सरस्वती
हंस वाहिनी सरस्वती
विद्या दायिनी सरस्वती
नारायणी नमोस्तुते

Saraswati Vandana Lyrics


5. माँ सरस्वती तेरे चरणों में लिरिक्स

Saraswati Vandana Lyrics In Hindi

माँ सरस्वती तेरे चरणों मे
हम शीश झुकाने आयें है
दर्शन की भिक्षा लेने को
दो नयन कटोरे लाए है

अज्ञान अंधेरा दूर करो और
ज्ञान का दीप जला देना
हम ज्ञान की शिक्षा लेने को
माँ द्वार तिहारे आए है

हम अज्ञानी बालक तेरे
अज्ञान दोष को दूर करो
बहती सरिता विद्या की
हम उसमें नहाने आए है

हम साँझ सवेरे गुण गाते
माँ भक्ति की ज्योति जला देना
क्या भेंट करु उपहार नहीं
हम हाथ पसारे आए है

माँ सरस्वती तेरे चरणों में
हम शीश झुकाने आयें है
दर्शन की भिक्षा लेने को
दो नयन कटोरे लाए हैं

Saraswati Vandana Lyrics In Hindi


6. वर दे वीणावादिनी वर दे लिरिक्स

वर दे, वीणावादिनि वर दे
प्रिय स्वतंत्र-रव अमृत-मंत्र नव
भारत में भर दे

काट अंध-उर के बंधन-स्तर
बहा जननि, ज्योतिर्मय निर्झर
कलुष-भेद-तम हर प्रकाश भर
जगमग जग कर दे

वर दे, वीणावादिनि वर दे
प्रिय स्वतंत्र-रव अमृत-मंत्र नव
भारत में भर दे

नव गति, नव लय, ताल-छंद नव
नवल कंठ, नव जलद-मन्द्ररव
नव नभ के नव विहग-वृंद को
नव पर, नव स्वर दे

वर दे, वीणावादिनि वर दे
वर दे, वीणावादिनि वर दे
प्रिय स्वतंत्र-रव अमृत-मंत्र नव
भारत में भर दे

Saraswati Vandana Lyrics In Hindi


7. हे वीणा वादिनी सरस्वती लिरिक्स

सरस्वती वंदना स्कूल में गाने के लिए

हे वीणा वादिनी सरस्वती
हंस वाहिनी सरस्वती
विद्या दायिनी सरस्वती
नारायणी नमोस्तुते

तू राह दिखाना मात मेरी
साथ निभाना मात मेरी
अँधियारा है अंतर मन
ज्योत जलना मात मेरी
ज्योत जलना मात मेरी

हे वीणा वादिनी सरस्वती
हंस वाहिनी सरस्वती
विद्या दायिनी सरस्वती
नारायणी नमोस्तुते
नारायणी नमोस्तुते

मन में करुणा भर देती
निष्पाप ह्रदय तू कर देती
भक्ति से तुझे पूजे जो
सुबह आस तू मन में भर देती
सुबह आस तू मन में भर देती

हे वीणा वादिनी सरस्वती
हंस वाहिनी सरस्वती
विद्या दायिनी सरस्वती
नारायणी नमोस्तुते

हे वीणा वादिनी सरस्वती
हंस वाहिनी सरस्वती
विद्या दायिनी सरस्वती
नारायणी नमोस्तुते


8. हे हंसवाहिनी ज्ञान दायिनी लिरिक्स

सरस्वती वंदना स्कूल में गाने के लिए Lyrics

हे हंसवाहिनी, ज्ञान दायिनी
अम्ब विमल मति दे
अम्ब विमल मति दे
जग सिरमौर बनाएँ भारत
वह बल विक्रम दे
वह बल विक्रम द

हे हंसवाहिनी, ज्ञान दायिनी
अम्ब विमल मति दे
अम्ब विमल मति दे

साहस शील हृदय में भर दे
जीवन त्याग-तपोमर कर दे
संयम सत्य स्नेह का वर दे
स्वाभिमान भर दे
स्वाभिमान भर दे

हे हंसवाहिनी, ज्ञान दायिनी
अम्ब विमल मति दे
अम्ब विमल मति दे

लव-कुश, ध्रुव, प्रहलाद बनें हम
मानवता का त्रास हरें हम
सीता, सावित्री, दुर्गा मां
फिर घर-घर भर दे
फिर घर-घर भर दे

हे हंसवाहिनी, ज्ञान दायिनी
अम्ब विमल मति दे
अम्ब विमल मति दे


9. Daya Kar Daan Vidya Ka Lyrics

सरस्वती वंदना स्कूल में गाने के लिए Lyrics

दया कर दान विद्या का
हमे परमात्मा देना,
दया करना हमारी
आत्मा में शुद्धता देना ।

हमारे ध्यान में आओ,
प्रभु आँखों में बस जाओ,
अँधेरे दिल में आकर के
परम ज्योति जगा देना ।

बहा दो प्रेम की गंगा,
दिलों में प्रेम का सागर,
हमे आपस में मिलजुल के
प्रभु रहना सीखा देना ।

हमारा कर्म हो सेवा,
हमारा धर्म हो सेवा,
सदा ईमान हो सेवा,
वो सेवक चर बना देना ।

वतन के वास्ते जीना,
वतन के वास्ते मरना,
वतन पे जा फ़िदा करना,
प्रभु हमको सीखा देना ।

दया कर दान विद्या का
हमे परमात्मा देना,
दया करना हमारी
आत्मा में शुद्धता देना ।


10. Jai Sharde Vagishwari Lyrics

सरस्वती वंदना स्कूल में गाने के लिए | सरस्वती वंदना प्रार्थना लिखी हुई

जय शारदे वागीश्वरी
जय शारदे वागीश्वरी
विधिकन्यके विद्याधरी
वागीश्वरी, वागीश्वरी

(जय शारदे वागीश्वरी
जय शारदे वागीश्वरी)

ज्योत्स्नेपरी कांती तुझी
ज्योत्स्नेपरी कांती तुझी
मुख रम्य शारद चंद्रमा
ज्योत्स्नेपरी कांती तुझी
मुख रम्य शारद चंद्रमा

उजळे तुझ्या हास्यातुनी
उजळे तुझ्या हास्यातुनी
चारी युगांची पौर्णिमा
तुझिया कृपेचे चांदणे
तुझिया कृपेचे चांदणे
नित् वर्षु दे अमुच्या शिरी
नित् वर्षु दे अमुच्या शिरी

(वागीश्वरी, जय शारदे वागीश्वरी)

वीणेवरी फिरता तुझी
वीणेवरी फिरता तुझी
चतुरा कलामय अंगुली
चतुरा कलामय अंगुली

संगीत जन्मा ये नवे
संगीत जन्मा ये नवे
जडता मतिची भंगली
उन्मेष कल्पतरूवरी
उन्मेष कल्पतरूवरी
बहरून आल्या मंजिरी
बहरून आल्या मंजिरी

(वागीश्वरी, जय शारदे वागीश्वरी)

विधिकन्यके विद्याधरी
वागीश्वरी, वागीश्वरी

(जय शारदे वागीश्वरी)

सरस्वती वंदना प्रार्थना लिखी हुई


हमें उम्मीद है की सरस्वती माता के भक्तो को यह आर्टिकल “सरस्वती वंदना लिरिक्स | Saraswati Vandana Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “सरस्वती वंदना लिरिक्स | Saraswati Vandana Lyrics | सरस्वती वंदना स्कूल में गाने के लिए | सरस्वती वंदना इन हिंदी” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी