मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का अति पावन भजन “मेरे प्राणो से प्यारे राम लिरिक्स | Mere Prano Se Pyare Ram Lyrics” – विकास साहू जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में राम भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।
Mere Prano Se Pyare Ram Lyrics
मेरे प्राणों से प्यारे राम ।
तुम्हारा करते हम गुणगान ।।
नजर तोह से हटती ना,
रामा..
नजर तोह से हटती ना,
मेरे प्राणों से प्यारे राम…
तेरी सुरत लगती सबको प्यारी,
जावत हैं मैंया भी तुम पर वारी ।
तेरे घुंघराले हैं बाल,
तुम्हारा करते हम गुणगान ।।
नजर तोह से हटती ना,
रामा..
नजर तोह से हटती ना,
मेरे प्राणों से प्यारे राम…
तेरा धनुष लगे सबको प्यारा,
रावण भी जिससे गया था हारा ।
बड़े पैने तेरे बाण,
तुम्हारा करते हम गुणगान ।।
नजर तोह से हटती ना,
रामा..
नजर तोह से हटती ना,
मेरे प्राणों से प्यारे राम…
बोली लगे तेरी सबसे प्यारी,
हो जाये मोहित सब नर-नारी ।
तेरी मीठी है हर बात,
तुम्हारा करते हम गुणगान ।।
नजर तोह से हटती ना,
रामा..
नजर तोह से हटती ना,
मेरे प्राणों से प्यारे राम…
लीला है तेरी सबसे न्यारी,
शिव जी भी तुम पर हैं बलहारी ।
तुम रखते सबका मान,
तुम्हारा करते हम गुणगान ।।
नजर तोह से हटती ना,
रामा..
नजर तोह से हटती ना,
मेरे प्राणों से प्यारे राम…
Mere Prano Se Pyare Ram Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरे प्राणो से प्यारे राम लिरिक्स | Mere Prano Se Pyare Ram Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Mere Prano Se Pyare Ram Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।