पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “अरे राम शरण में ले चलू लिरिक्स | Are Ram Sharan Mein Le Chalu Lyrics” – जया किशोरी, चेतना शर्मा जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।
Are Ram Sharan Mein Le Chalu Lyrics
राम शरण में ले चालूं,
मेरी पूछ पकड़ ले रे,
राजा रावण अपनी मूछ,
थोड़ी नीची कर के रे ।।
राजा हो कर चोरी सीखी,
इज्जत करदी ख़ाक,
भूल गयो के तेरी बहन की,
लक्षमण काटी नाक ।।
थोड़े दिन की बात है,
रावण खूब अकड़ ले रे,
राजा रावण अपनी मूछ,
थोड़ी नीची कर के रे ।।
सीता माता ने हर लायो,
करके धोखा बाजी,
बाली से तू लुकतो डोले,
किथे गयी रंग बाजी ।।
बच न सकेगा रावण,
जितना पाँव पटक ले रे,
राजा रावण अपनी मूछ,
थोड़ी नीची कर के रे ।।
बनवारी कछु साधू मारेआ
होयो बड़ो बलवान,
रिश्तेदारां से मिलने,
बस कुछ दिन का महमान ।।
रावण क्यों बेमौत मरे,
मेरी बात समझ ले रे,
राजा रावण अपनी मूछ,
थोड़ी नीची कर के रे ।।
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “अरे राम शरण में ले चलू लिरिक्स | Are Ram Sharan Mein Le Chalu Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Are Ram Sharan Mein Le Chalu Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।