Abke Navratri Mein Maiya Lyrics


Abke Navratri Mein Maiya Lyrics

आ जाओ मेरी माँ आ जाओ अम्बे माँ
कब से रस्ता देख रहा हूँ
अपना दर्श दिखा जाओ
हे जगदम्बे अम्बे भवानी

मेरे भी घर आ जाओ
हे जगदम्बे अम्बे भवानी
मेरे भी घर आ जाओ
अब के नवरात्रे में मैया

मेरे घर को स्वर्ग बना जाओ
अब के नवरात्रे में मैया
मेरे घर को स्वर्ग बना जाओ
नौ दिन नौ राते रह जाओ
मेरे घर को स्वर्ग बना जाओ

तुमने मैया कभी किसी की
अर्जी नहीं ठुकराई है
लेकिन अब तक मैया
मेरी बारी क्यों नहीं आई है

बारी क्यों नहीं आई है
तुमने मैया कभी किसी की
अर्जी नहीं ठुकराई है
लेकिन अब तक मैया

मेरी बारी क्यों नहीं आई है
मेरी करुण पुकार को सुनकर माँ
थोड़ी कृपा दिखा जाओ
अब के नवरात्रे में मैया

मेरे घर को स्वर्ग बना जाओ
नौ दिन नौ राते रह जाओ
मेरे घर को स्वर्ग बना जाओ

तेरे स्वागत में मैया
सारा आंगन महकाया है
किस रस्ते से आओगी
हर रस्ता मैंने सजाया है

तेरे स्वागत में मैया सारा
आंगन महकाया है
किस रस्ते से आओगी
हर रस्ता मैंने सजाया है

अपनी कृपा का अमृत
माँ मेरे घर में बरसा जाओ
अब के नवरात्रे में मैया
मेरे घर को स्वर्ग बना जाओ

नौ दिन नौ राते रह जाओ
मेरे घर को स्वर्ग बना जाओ

आस लगाकर बैठा है
मुद्दत से ये परिवार मेरा
भगय हमारे खुल जाए
जो हो जाए दीदार तेरा

आस लगाकर बैठा है
मुद्दत से ये परिवार मेरा
भगय हमारे खुल जाए
जो हो जाए दीदार तेरा

अपने सेवक शर्मा को
माँ अपना दीदार करा जाओ
अब के नवरात्रे में मैया
मेरे घर को स्वर्ग बना जाओ

हे जगदम्बे अम्बे भवानी
मेरे भी घर आ जाओ
अब के नवरात्रे में मैया
मेरे घर को स्वर्ग बना जाओ

अब के नवरात्रे में मैया
मेरे घर को स्वर्ग बना जाओ
नौ दिन नौ राते रह जाओ
मेरे घर को स्वर्ग बना जाओ

Abke Navratri Mein Maiya Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी