हे साईं राम बोलो हे साईं श्याम बोलो लिरिक्स | Hey Sai Ram Bolo Hey Sai Shyam Bolo Lyrics

साई बाबा का भजन “हे साईं राम बोलो हे साईं श्याम बोलो लिरिक्स | Hey Sai Ram Bolo Hey Sai Shyam Bolo Lyrics” सुरेखा जी का गाया हुआ है। साई बाबा अपने भक्तो पर हमेसा कृपा बनाये रखते है।


Hey Sai Ram Bolo Hey Sai Shyam Bolo Lyrics

हो जाए साईं बाबा के दर्शन मन की आंखे खोलो,
हे साईं राम बोलो हे साईं श्याम बोलो ।
साईं नाम से धुल जायेगे पापो को अपने गोलों ।।

हे साईं राम बोलो हे साईं श्याम बोलो।।

शिर्डी में आ कर बाबा ने चमत्कार दिखलाए सभी,
द्वारका माई में दीपावाली को पानी से दीप जलाए सभी ।
प्यार साईं का पाना है तो वाणी में अमरती घोलो ।।

हे साईं राम बोलो हे साईं श्याम बोलो।।

सचे मन से जो भी भुलाए साईं दोड कर आ जाए,
भगतो की वो करे सहाई पल भर न देर लगाये ।
साईं नाम की जपले माला बाबा का मन तुम मोह् लो ।।

हे साईं राम बोलो हे साईं श्याम बोलो।।

घट घट अन्दर साईं बसे है जगह न कोई खाली,
रुकम सिंह भी गान ये केहते बाबा की महिमा निराली ।
प्रेम से बाबा का गुण गाओ तुम मस्ती में डोलो ।।

रे साईं राम बोलो हे साईं श्याम बोलो ।।


हमें उम्मीद है की साई बाबा के भक्तो को यह आर्टिकल हे साईं राम बोलो हे साईं श्याम बोलो लिरिक्स | Hey Sai Ram Bolo Hey Sai Shyam Bolo Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Hey Sai Ram Bolo Hey Sai Shyam Bolo Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी