भगवान गणेश “आओजी गणराज प्यारे हम भक्तों के घर में लिरिक्स | Aaoji Ganraj Pyare Hum Bhakto Ke Ghar Me Lyrics” नरेंद्र चंचल जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।
Aaoji Ganraj Pyare Hum Bhakto Ke Ghar Me Lyrics
आओजी आओजी
आओजी गणराज प्यारे,
हम भक्तों के घर में,
भक्तों के घर में..
हम भक्तों के घर में,
आओ जी गणराज प्यारे,
हम भक्तों के घर में ।।
फूलो से हमने है अंगना सजाया,
फूलो से हमने है अंगना सजाया,
चंदन की इत्र से इसे महकाया,
चंदन की इत्र से इसे महकाया,
फूलो से हमने है अंगना सजाया,
चंदन की इत्र से इसे महकाया,
श्रद्धा के बहते है धारे हम भक्तों के घर में,
श्रद्धा के बहते है धारे हम भक्तों के घर में,
आओ जी गणराज प्यारे,
हम भक्तों के घर में ।।
दीप जलाया प्रभु साची लगन का,
दीप जलाया प्रभु साची लगन का,
तेरे बिना है सूना मंदिर ये मन का,
तेरे बिना है सूना मंदिर ये मन का,
दीप जलाया प्रभु साची लगन का,
तेरे बिना है सूना मंदिर ये मन का,
हर साँस तुझको पुकारे हम भक्तों के घर में,
हर साँस तुझको पुकारे हम भक्तों के घर में,
आओ जी गणराज प्यारे,
हम भक्तों के घर में ।।
गुड़ मोदक भी बनाया है निराला,
गुड़ मोदक भी बनाया है निराला,
मेवा है जिसने भावना का डाला,
मेवा है जिसने भावना का डाला,
गुड़ मोदक भी बनाया है निराला,
मेवा है जिसने भावना का डाला,
खाओ रे अम्बा दुलारे हम भक्तों के घर में,
खाओ रे अम्बा दुलारे हम भक्तों के घर में ।।
आओ जी गणराज प्यारे,
हम भक्तों के घर में।
भक्तों के घर में..
हम भक्तों के घर में,
भक्तों के घर में..
हम भक्तों के घर में,
आओ जी गणराज प्यारे,
हम भक्तों के घर में ।।
हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “आओजी गणराज प्यारे हम भक्तों के घर में लिरिक्स | Aaoji Ganraj Pyare Hum Bhakto Ke Ghar Me Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Aaoji Ganraj Pyare Hum Bhakto Ke Ghar Me Lyrics ” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।