“केसरिया तेरा इश्क़ है पिया Kesariya Tera Ishq Hai Piya Lyrics” अरिजीत सिंह के द्वारा गाया हुआ है। गाने के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Kesariya Tera Ishq Hai Piya Lyrics
मुझे इतना बतायें कोई
कैसे तुझसे दिल न लगाये कोई
रब्बा ने तुझको बनाने में
कर दी है हुसैन की खाली तिजोरिया
काजल की सियाही से लिखी
है तूने जाने कितने की लव स्टोरी
केसरिया तेरा इश्क है पिया
रंग जाऊं जो मैं हाथ लगाऊं
दिन बीते सारा तेरी फ़िक्र में
रैन सारी तेरी खैर मनाउन्नं
पतझड़ के मौसम में भी
रंगीन चनारो जैसी
झंके सन्नातो में तू
वीणा के तारो जैसी
हम्म सदियो से भी लंबी ये
मन की अमावसें है
और तू फूलझडिय़ों वाले तयोहारो जैसी
चंदा भी दीवाना है तेरा
जलती है तुझसे सारी चकोरिया
काजल की सियाही से लिखी
है ट्यून जाने कितने की लव स्टोरी
केसरिया तेरा इश्क है पिया
रंग जौन जो मैं हाथ लगाऊं
दिन बीते सारा तेरी फ़िक्र में
बारिश सारी तेरी खैर मनौं
केसरिया तेरा इश्क है पिया
इश्क है पिया
केसरिया तेरा इश्क है पिया
इश्क है पिया
केसरिया
Kesariya Tera Ishq Hai Piya Lyrics In English
हमें उम्मीद है की यह आर्टिकल “केसरिया तेरा इश्क़ है पिया Kesariya Tera Ishq Hai Piya Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Kesariya Tera Ishq Hai Piya Lyrics” गाने के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।