श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “तेरे से ना छिपे है हालात लिरिक्स | Tere Se Na Chipe Hai Halat Lyrics” संजय मित्तल जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Tere Se Na Chipe Hai Halat Lyrics
तेरे से ना छिपे है, हालात ये हमारे
हालात ये हमारे, तेरे से ना छिपें हैं
मजधार में फंसे है, टूटी सी नाव लेकर
ये भी टिकेगी कब तक, तू जाने हमसे बेहतर
लगता समय में थोड़े, डूबेंगे हम बेचारे
डूबेंगे हम बेचारे, तेरे से ना छिपें हैं
हालात ये हमारे, हालात ये हमारे
कैसे कन्हैया पल पल, पूछो बिता रहे है
अंदर से हम तो तिलतिल, मरते ही जा रहे है
किसका ले हम सहारा, यहाँ सब है बेसहारे
यहाँ सब है बेसहारे, तेरे से ना छिपें हैं
हालात ये हमारे, हालात ये हमारे
बाहें पसारी हमने, तुमको बुला रहे है
तुम पर उम्मीदें बाबा, अपनी टिका रहे है
आओ ‘कमल’ कन्हैया, हारे के बन सहारे
हारे के बन सहारे ,तेरे से ना छिपें हैं
हालात ये हमारे, हालात ये हमारे
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “तेरे से ना छिपे है हालात लिरिक्स | Tere Se Na Chipe Hai Halat Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “तेरे से ना छिपे है हालात लिरिक्स | Tere Se Na Chipe Hai Halat Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।