Aa Gaye Navrate Maiya Ji Mere Ghar Aayi Lyrics
आ गए नवराते मैया जी मेरे घर आई
आगे आगे बजरंग चलते पीछे भैरो लाइ
मैया जी मेरे घर आई
आ गए नवराते मैया जी मेरे घर आई
जय जय शेरावाली माँ
जय जोतावाली माँ
मंगल कलश सजाया
मैंने चौकी पर बिठलाया है
चौकी पर बिठलाया है
हलुआ पूड़ी और चने का
माँ को भोग लगाया है
लाल चुनरी ओढ़ के माता
माँ मंद मंद मुस्काई
आ गए नवराते मैया जी
मेरे घर आई
जगमग जगमग ज्योति जगी है
चमक रहना मेरा अंगना
रुनझुन माँ की बजती पायला
खनक रहा माँ का कंगना
धन्य हुआ ये जीवन
मेरा माँ खुशियां बरसाई
आ गए नवराते मैया जी
मेरे घर आई
जय जय शेरावाली माँ
जय जोतावाली माँ
सात रंग के फूलो माँ
मैंने माँ को हार चढ़ाया है
इत्तर केवड़ा और चन्दन से
माँ का भवन महकाया है
देख गिरी तेरी झोली भर दी
माँ ने सबकी झोली भर दी
खोल खोजने लुटाई
मैया जी मेरे घर आई
आ गए नवराते मैया जी
मेरे घर आई
आगे आगे बजरंग चलते पीछे भैरो ला
मैया जी मेरे घर आई
आ गए नवराते मैया जी
मेरे घर आई
