राम दुलारे हनुमान लिरिक्स | Ram Dulare Hanuman Lyrics

पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “राम दुलारे हनुमान लिरिक्स | Ram Dulare Hanuman Lyrics” – राकेश कला जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।

https://youtube.com/watch?v=HRBzOq4vYL8

Ram Dulare Hanuman Lyrics

राम दुलारे हनुमान सारी दुनिया में ऊंचा तेरा नाम है,

हे दुःख भनजन मारुती नन्द अंजनी के जाए,
इस कलयुग में भक्त जनो के तू ही संकट मिटाये,
तुम को पुकारे संसार, नैया पार लगाना तेरा काम है,
राम दुलारे हनुमान…

मेहंदीपुर और सालासर में बाबा धाम तुम्हारे,
दर तेरे आके भकत जनो के बाबा होते गुजारे,
लीला है अप्रम पार गूंजे तेरे जयकारे आठो याम है
राम दुलारे हनुमान…

शिव अवतारी बजरंगी बाला तेरा कोई न साहनी,
तुम हो दयालु भरते हो दामन तुम सा कोई न दानी,
भरते सभी के भण्डार लागे कोड़ी नहीं और कोई धाम है,
राम दुलारे हनुमान…

Ram Dulaare Hanuman Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “राम दुलारे हनुमान लिरिक्स | Ram Dulare Hanuman Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Ram Dulare Hanuman Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी