मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का अति पावन भजन “राम दीवाना हनुमान लिरिक्स | Ram Deewana Hanuman Lyrics” – मनीष मस्ताना जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में राम भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।
Ram Deewana Hanuman Lyrics
पग में घुंगरू बाँध देखो रे देखो नाचे रे हनुमान
लेते रे राम का नाम देखो रे देखो नाचे रे हनुमान
मस्ती नाम की ऐसी छाई सुध बुध हनुमत ने ही भुलाई
ले हाथो में खडताल देखो रे देखो नाचे रे हनुमान
राम जी को देख के ऐसे रीजे राम जी के प्रेम में नैना भीजे,
भूले लेह और ताल देखो रे देखो नाचे रे हनुमान
राम दीवाना भगतो का सहाई
धुनी राम की जिसने लगाई
देखो आते पवन की चाल देखो रे देखो नाचे रे हनुमान
दीपक राम के गुण तू गा ले हनुमत को तू अपना बना ले
तेरे आड़े सवारे गे काम देखो रे देखो नाचे रे हनुमान
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्तो को यह आर्टिकल “राम दीवाना हनुमान लिरिक्स | Ram Deewana Hanuman Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। ‘Ram Deewana Hanuman Lyrics‘ भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।