भगवान शिव का भजन “पट खोल मेरे बाबा ओ डमरू वाले लिरिक्स | Pat Khol Mere Baba O Damru Vale Lyrics” हनुमान तिवारी जी के भक्त के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Pat Khol Mere Baba O Damru Vale Lyrics
पट खोल मेरे बाबा ओ डमरू वाले ओ डमरू वाले
भगत जनों की भीड़ लगी है दर्श की दर पे आस लगी है
आई घड़ी अनमोल अनमोल मेरे बाबा ओ डमरू वाले
तू शिव शंकर महा वरदानी दूजा नही कोई तेरा सानी,
आसान से तू डोल अब डोल मेरे बाबा
ओ डमरू वाले
भूल भगत की मन में भरियो कर के दया सब संकट हरियो
भगतो को मत टाल मेरे बाबा
ओ डमरू वाले
हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “पट खोल मेरे बाबा ओ डमरू वाले लिरिक्स | Pat Khol Mere Baba O Damru Vale Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Pat Khol Mere Baba O Damru Vale Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।