पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “मेरे बजरंगी बाला लिरिक्स | Mere Bajrangi Bala Lyrics” – दिनेश निर्वाण जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।
Mere Bajrangi Bala Lyrics
मेरे बजरंगी बाला तू जिसके साथ है
मेरे मेहंदीपुर वाले तू जिसके साथ है
उसको जीवन मे डरने की क्या बात है
मेरे बजरंगी बाला तू जिसके साथ है
ओ घाटे वाले सालासर वाले
तुम राम के प्यारे हम है बलिहारे
जिसने सजदे में सिर को झुकाया
तूने पल भर में संकट मिटाया
उसने जीवन में खाई न कभी मात है
मेरे बजरंगी बाला तू जिसके साथ है
तेरा सुमिरन जो सच्चे मन से करता
उसके दुःख संकट पल भर में हरता
मुश्किलों को है दी उस ने मात है
मेरे बजरंगी बाला तू जिसके साथ है
इसके चरणों में अर्जी लगा ले
काम फिर चाहे कुछ भी करा ले
देता भर भर खजाने और सौगात है
मेरे बजरंगी बाला तू जिसके साथ है

हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “मेरे बजरंगी बाला लिरिक्स | Mere Bajrangi Bala Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Mere Bajrangi Bala Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।