मैया दौड़ी आएगी लिरिक्स | Maiya Daudi Aayegi Lyrics

दुर्गा माता का भजन “मैया दौड़ी आएगी लिरिक्स | Maiya Daudi Aayegi Lyrics” किशोरी दास जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।


Maiya Daudi Aayegi Lyrics

करले तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी,
जो तू दिल से माँ को पुकारे,
इक पल देर ना लाएगी,
करलें तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी ।।

लाख मुसीबत आये तुझपे,
बाल ना बांका हो तेरा,
दिल में बसा ले महारानी को,
छोड़ दे मेरा मेरा,
मुसीबत में तुझको कर पीछे,
आगे खुद अड़ जायेगी,
करलें तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी ।।

क्यों कोसे है किस्मत को तू,
तेरा साथ निभाएगी,
समझे क्यों तू खुद को अकेला,
अपना तुझे बनाएगी,
गोद में रखके सर तेरा,
ममता से सहलाएगी,
करलें तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी ।।

बोझ है सर पे दुनिया का रे,
अपनों ने दिल तोडा है,
देख के दुःख में तुझको पगले,
बीच भवर में छोड़ा है,
‘किशोरी दास’ तू ना कर चिंता,
माँ ‘अंजलि’ हाथ बढ़ाएगी,
करलें तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी ।।

करले तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी,
जो तू दिल से माँ को पुकारे,
इक पल देर ना लाएगी,
करलें तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी ।।

Maiya Daudi Aayegi Lyrics

हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “मैया दौड़ी आएगी लिरिक्स | Maiya Daudi Aayegi Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “मैया दौड़ी आएगी लिरिक्स | Maiya Daudi Aayegi Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी