राधा जी का भजन “ले राधे का नाम अमृत बरसेगा हिंदी भजन लिरिक्स | Le Radhe Ka Naam Amrit Barsega Lyrics” श्रीकृष्ण प्रिय जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में राधा जी के भक्त माँ राधा से अपना आशीर्वाद बनाये रखने की प्रार्थना करते है।
Le Radhe Ka Naam Amrit Barsega Lyrics
ले राधे का नाम अमृत बरसेगा,
बरसेगा रे, बरसेगा रे,
तू तो ले राधे का नाम अमृत बरसेगा।।
चिंता सारी मिट जाएगी,
जीवन में खुशिया आएगी,
चिंता सारी मिट जाएगी,
जीवन में खुशिया आएगी,
तेरे हो जाये पुरण काम, अमृत बरसेगा,
तू तो ले राधा का नाम अमृत बरसेगा।।
राधे रानी की महिमा है भारी,
संकट मोचन अति सुख कारी,
श्यामा प्यारी की महिमा है भारी,
संकट मोचन अति सुख कारी,
तेरे भर देंगी भंडार, अमृत बरसेगा,
तू तो ले राधा का नाम अमृत बरसेगा।।
जो चाहोगे मिल जाएगा,
कभी ना तू फिर दुःख पायेगा,
जो चाहोगे मिल जाएगा,
कभी ना तू फिर दुःख पायेगा,
तू भी जप ले राधे का नाम, अमृत बरसेगा,
प्यारे ले राधा का नाम अमृत बरसेगा।।
दुनिया तेरे साथ चलेगी,
सारी रुकावट हट जाएगी,
दुनिया तेरे साथ चलेगी,
सारी रुकावट हट जाएगी,
तेरा खूब बढ़ेगा मान, अमृत बरसेगा,
तू भी ले राधा का नाम अमृत बरसेगा।।
ले राधा का नाम अमृत बरसेगा,
बरसेगा रे, बरसेगा रे,
तू तो ले राधा का नाम अमृत बरसेगा।।
हमें उम्मीद है की राधा रानी के भक्तो को यह आर्टिकल “ले राधे का नाम अमृत बरसेगा हिंदी भजन लिरिक्स | Le Radhe Ka Naam Amrit Barsega Lyrics“+ Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Le Radhe Ka Naam Amrit Barsega Lyrics ” भजन पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।