खाटू वाले श्याम तेरा शुक्राना है लिरिक्स | Khatu Wale Shyam Tera Shukrana Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन जिसको सुनकर आपका हृदय करुणा से भर जायेगा। यह भजन “खाटू वाले श्याम तेरा शुक्राना है | Khatu Wale Shyam Tera Shukrana Lyrics” Tinka Soni के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।


Khatu Wale Shyam Tera Shukrana Lyrics

श्याम मेरे श्याम, श्याम मेरे श्याम
श्याम मेरे श्याम, श्याम मेरे श्याम

खाटू वाले श्याम तेरा शुकराना है
इन चरणों में अब तो अपना ठिकाना है
हारे का साथी तू यह हमने जाना है
खाटू वाले श्याम…

वह भी दिया जो सोचा ना था अब ना कोई दरकार
सिर्फ तमन्ना 1 बची मिल जाए मुझे तेरा प्यार
अब भरोसा तेरा मुझको पाना है
खाटू वाले श्याम…

ना चाहूं मैं सोना चांदी ना झूठा सम्मान
बस यह चाहूं इन चरणों में लगा रहे मेरा ध्यान
दिल में तेरे मुझे उतर जाना है
खाटू वाले श्याम…

सोना मन का आंगन था प्रभु तुमने किया उपकार
तेरे भरोसे चलता है अब श्याम मेरा परिवार
जब से मैंने तुम्हें अपना माना है
खाटू वाले श्याम…

Khatu Wale SHyam Tera Shukrana Lyrics

हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “खाटू वाले श्याम तेरा शुक्राना है | Khatu Wale Shyam Tera Shukrana Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “खाटू वाले श्याम तेरा शुक्राना है | Khatu Wale Shyam Tera Shukrana Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी