Khatu Shyam Ne Kiya Kamaal Lyrics


Khatu Shyam Ne Kiya Kamaal Lyrics

खाटू श्याम ने किया कमाल
गलेगी इस गरीब की दाल
बरसे हर साइड से माल
मैं कमाल हो गया
मैं माला माल हो गया

खाटू श्याम ने किया कमाल
गलेगी इस गरीब की दाल
बरसे हर साइड से माल
मैं कमाल हो गया
मैं माला माल हो गया

खाटू श्याम ने किया कमाल
मांगी थी दो चार पेटिया
भेज दिए दस खोके
मजाल किसकी जो गढ़ी म्हारी रोके

खाटू जावे हर साल
बाजे खुशियों की खड ताल
बरसे हर साइड से माल
मैं कमाल हो गया
मैं माला माल हो गया

खाटू श्याम ने किया कमाल
गलेगी इस गरीब की दाल
बरसे हर साइड से माल
मैं कमाल हो गया
मैं माला माल हो गया

रंग लिया मेरे श्याम ने मुझको
अपने प्रेम के रंग में
श्याम भजन से चढ़े सवेरा
शाम ढाले सत्संग में

मेरे बाबा दीनदयाल
सुनलिया मेरे दिल का हाल
बरसे हर साइड से माल
मैं कमाल हो गया
मैं माला माल हो गया

खाटू श्याम ने किया कमाल
गलेगी इस गरीब की दाल
बरसे हर साइड से माल
मैं कमाल हो गया
मैं माला माल हो गया
खाटू श्याम ने किया कमाल

Khatu Shyam Ne Kiya Kamaal Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी